Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

निकाय उपचुनाव को लेकर मतदान जारी, महिला मतदाताओं में उत्साह

BySumit ZaaDav

जून 9, 2023
GridArt 20230609 173006062

पटना: नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में रिक्त पद पर चुनाव हो रहा है. सख्त सुरक्षा के बीच सुबह से ही मतदाता पंक्तिबद्ध होकर अपने-अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. इस उपचुनाव में भी महिलाओं में गजब का उत्साहदेखने को मिल रहा है।

इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं में भी उत्साह देखते बन रहा है. नगरपालिका उपचुनाव को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ताकि चुनाव के दौरान कोई भी गड़बड़ी ना हो।

इस उपचुनाव में नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में हो रहे चुनाव में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 1754 मतदाता अपना-अपना मत का प्रयोग करते दिख रहे हैं इस पूरे चुनावी मैदान में 9 उम्मीदवार अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में हो रहे उपचुनाव में महिला मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. वही बुजुर्ग महिला भी कम नहीं है वह भी मतदान केंद्र पर आकर वोट दे रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *