31 नगर निकायों में वोटिंग जारी, चिचिलाती धूप के बीच दिख रहा लोकतंत्र का उत्साह
पटना: राज्य की 31 नगर निकायों में शुक्रवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 805 पदों के लिए कुल 4443 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन नगरपालिकाओं में कुल 12 लाख 73 हजार 810 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि बोगस मतदान को रोकने के लिए हर मतदाता की पहचान फेसियल रिकोगनिशन सिस्टम (एफआरएस) से कराने के बाद ही मतदान करने का मौका दिया जाए। एफआरएस सिस्टम में एक बार मतदान करने के बाद पूरे नगर निकाय क्षेत्र में वह व्यक्ति दोबारा मतदान नहीं कर सकेगा।
मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए आवश्यक है कि हर मतदाता का एफआरएस कराया जाए। आयोग ने कहा है कि इपिक के अलावा मतदाताओं को 16 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र के माध्यम से मतदान का मौका मिलेगा।राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिन पदों के लिए प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है, उसमें उप मुख्य पार्षद के लिए 391, मुख्य पार्षद के लिए 423 और वार्ड पार्षद के 3457 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
प्रत्याशियों की किस्मत शुक्रवार को इवीएम में बंद हो जाएगी। मतदान को लेकर आयोग की ओर से हेल्पलाइन जारी किया गया है, जिसका नंबर 18003457243 है। इस पर मतदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.