नवादा में वोटिंग जारी, बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें, 8 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद

GridArt 20240419 101918423

नवादा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला होना है. 6 विधानसभा क्षेत्र के नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 20 लाख 10 हजार 286 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 11,80,396, महिला मतदाता 9,11,075 और थर्ड जेंडर मतदाता 9,88,592 और 80 हैं, जिनके लिए 1796 बूथ बनाए गए हैं।

बता दें कि नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली और गोविंदपुर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा. 1796 बूथ में 230 नक्सल प्रभावित और 967 क्रिटिकल बूथ चिन्हित हैं।

मतदान को लेकर प्रशासन की तरफ से 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम मशीन नवादा के केकेएलएस कॉलेज में जमा किया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.