बिहार की 4 सीटों पर मतदान खत्म, 38 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

120d8ac0 0bb5 416b 95b5 83d109eb245b120d8ac0 0bb5 416b 95b5 83d109eb245b

बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया हैं। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। सभी चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें तरारी में 10, रामगढ़ में 05, इमामगंज में 09 और बेलगंज में 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन उम्मीदवारों में 33 पुरुष और 5 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

 

  • बिहार की 4 सीटों पर 5 बजे तक कुल 51.36% फीसदी वोटिंग हई…
  • तरारी-  50.10%
  • रामगढ़-  52.40 %
  • बेलागंज-  53.45%
  • इमामगंज-  49.72 %

 

  • बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक कुल 45.30 फीसदी वोटिंग हई…
    तरारी-  42.7%
    रामगढ़-   47.73 %
    बेलागंज-  43.81%
    इमामगंज-  46.98 %
  • बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक कुल 34.77 फीसदी वोटिंग हई…
    तरारी- 30.9 %
    रामगढ़- 34.43 %
    बेलागंज- 35.51 %
    इमामगंज- 38.17 %
  • बेलागंज में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार
    बिहार के गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वहीं बेलहाड़ी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या- 24 पर डढ़वा ग्राम और टोला पोखरा के सैकड़ों ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। मतदान केंद्र पर 700 वोट है लेकिन सुबह 10:00 बजे तक मात्र दो ही वोट पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि  मुख्यालय से गांव तक दोनों तरफ से पहुंच पथ नहीं है।
  • चार विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक हुई 22.28 फीसदी वोटिंग
    तरारी- 19.6 %
    रामगढ़- 21.56 %
    बेलागंज- 24.81 %
    इमामगंज – 23.25 %
  • 95 साल की बुजुर्ग महिला ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे किया मतदान
  • रामगढ़ उपचुनाव में मतदान केंद्र संख्या 206/207 पर 95 साल की बुजुर्ग महिला ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
whatsapp