यूपी के 13 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी, रवि किशन सहित इन बड़े दिग्गजों की किस्मत का जनता करेगी फैसला

IMG 1289

देश में सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र वाले यूपी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी। जिसमें पीएम मोदी के वाराणसी सहित कुल 13 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। जहां वाराणसी से लगातार तीसरी बार पीएम मोदी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं सीएम योगी के गृह जिले गोरखपुर से रवि किशन लगातार दूसरी बार अपनी किस्मत आजमाते हुए दिखेंगे।

यूपी के निर्वाचन आयोग ने भी यहां चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 01 जून, 2024 को प्रदेश के सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 63-महराजगंज, 64-गोरखपुर, 65-कुशीनगर, 66-देवरिया, 67-बांसगांव (अ0जा0), 70-घोसी, 71-सलेमपुर, 72-बलिया, 75-गाजीपुर, 76-चन्दौली, 77-वाराणसी, 79-मिर्जापुर, 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) में मतदान होना है।

उन्होंने बताया कि 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर सायं 600 बजे तक है, जबकि 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 05 विधानसभा क्षेत्रों में से 03 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर सायं 06ः00 बजे तक जबकि 02 विधानसभा क्षेत्रों 401-राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र व विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर अपराह्न 04ः00 बजे तक रहेगा।
दो करोड़ से ज्यादा मतदाता

सातवें चरण में कुल 2,50,56,877 (02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877) मतदाता हैं, जिसमें 1,33,10,897 पुरूष (01 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897) तथा 1,17,44,922 महिला (01 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922) एवं 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। सातवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता 64-गोरखपुर, तथा सबसे कम मतदाता 71-सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी 70-घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी 66-देवरिया एवं 77-वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

Recent Posts