पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। कल मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर वोट डाले जाने हैं और चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मध्य प्रदेश में इस बार पच्चीस लाख मतदाता बढ़े हैं। इससे पहले कल प्रचार का शोर थम गया। प्रचार का शोर थमने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिर्रादित्य सिंधिया पर बड़ा सियासी हमला बोला है। प्रियंका ने पूरे सिंधिया परिवार को विश्वासघात करने वाला परिवार बता दिया। इसका जवाब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो दिया ही असम के सीएम ने भी प्रियंका को घेरा है।
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मतदान दल रवाना
मतदान का महापर्व कल प्रदेश भर में सुबह 7 बजे से शाम 6 मतदान होगा। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मतदान दल रवाना हो गया है। भोपाल की सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2049 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। भोपाल जिले की सात विधानसभाओं में कुल 20 लाख 87 हजार 32 वोटर्स मतदान करेंगे।
आगर मालवा जिले में भी बांटी मतदान सामग्री
आगर मालवा जिले में भी मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण सुबह से शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह से ही कर्मचारियों का मेला लग गया। जिले में रिजर्व सहित 672 मतदान दलों में 2688 मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं। 134 जीपीएस लगे वाहनों से मतदान दल मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगे। साथ ही जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
चुनाव अधिकारियों को बांटी मतदान सामग्री
मध्य प्रदेश में कल (17 नवंबर को) होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में चुनाव अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरित की गई।