नगर निकाय चुनाव का मतदान जारी , 21 जिलों के 58 नगर पालिकाओं में हो रही वोटिंग

GridArt 20230609 112903557

आज बिहार के 31 जिलों के 45 अनुमंडलों में स्थित 58 नगरपालिकाओं में राज्य निर्वाचन के निर्देश पर आम/उपचुनाव के तहत वोटिंग हो रही है. मतदान शुक्रवार (9 जून) की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो शाम के 5 बजे तक चलेगा. मतदान के लिए कुल 1677 केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए कुल 816 पदों पर निर्वाचन संपन्न कराए जाने थे लेकिन इनमें से 9 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं नगर पंचायत घनश्यामपुर वार्ड संख्या-8 के वार्ड पार्षद अभ्यर्थी की मृत्यु के बाद एक पद स्थगित कर दिया गया है इसलिए आज 806 पदों के लिए मतदान कराए जा रहे हैं।

मतदाताओं की कुल संख्या 12,73,810 है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,68,022 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 6,05,724 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 63 है. इस चुनाव में आज 4443 अभ्यर्थी इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें पुरुष अभ्यर्थी की अपेक्षा महिला अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है. महिला अभ्यर्थियों की संख्या 2242 है जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 2201 है।

आज मुख्य पार्षद के लिए 31 पद, उप मुख्य पार्षद के लिए 31 पद और वार्ड पार्षद के लिए 714 पदों पर मतदान कराया जाएगा. वार्ड पार्षद पद के लिए 3457 अभ्यर्थी मैदान में हैं. इनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 1560 तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 1897 है।

मुख्य पार्षद के लिए 423 अभ्यर्थी मैदान में हैं. इनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है. पुरुष अभ्यर्थी 252 हैं तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 171 है. उप मुख्य पार्षद के लिए कुल 391 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. इनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 287 है तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 104 है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.