Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

धनरूआ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह

GridArt 20231228 143104893 jpg

पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के कई पंचायत में विभिन्न पदों पर शांतिपूर्वक वोटिंग की जा रही है, मसौढ़ी के भैंसवा पंचायत में ग्राम कचहरी पंच पद पर चुनाव हो रहा है. धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत और गोविंदपुर बौरही में सरपंच पद और पंचायत समिति की पद पर चुनाव हो रहा है. पुनपुन प्रखंड के अकौना लखनपार में वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए वोटिंग की जा रही है।

महिला मतदाताओं में उत्साह: हर बुथ पर महिला वोटरों की काफी तादात देखने को मिली है, जिस तरह से अन्य चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिलता है ठीक उसी प्रकार पंचायत उपचुनाव में भी महिला मतदाताओं में काफी उत्साह है. गोविंदपुर बौरही में सरपंच पद का चुनाव होना है, जहां पर चार उम्मीदवार अपने भाग्य का फैसला आजमा रहे हैं. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7:00 से 5:00 बजे तक की जानी है, जिसको लेकर काफी लोगों में उत्साह देखते बन रहा है।

कड़ी सुरक्षा में हो रहा है मतदान: गोविंदपुर बौरही पंचायत के पूर्व सरपंच अमिंदर प्रसाद की असमय मौत हो जाने के बाद यह पंचायत उपचुनाव किया जा रहा है, जिसके तहत सरपंच पद पर वोटिंग की जा रही है. धनरूआ के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि”धनरूआ के दो पंचायत में चुनाव हो रहे हैं लेकिन गोविंदपुर बौरही में वोटिंग के जरिए चुनाव हो रहा है. जहां पर 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, हर तरफ पुलिस की चौकसी बरती जा रही है.”