वेस्टइंडीज दौरे के बाद द्रविड़ नहीं VVS लक्ष्मण होंगे भारत के कोच; जानें वजह

GridArt 20230717 114408276

वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड दौरे पर जाना है. अब इस दौरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें, तो वर्ल्ड कप 2023 से पहले बीसीसीआई राहुल द्रविड़  और सपोर्ट स्टाफ को आराम दे सकती है. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण बतौर अंतरिम कोच आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जा सकते हैं. VVS NCA सपोर्ट स्टाफ के साथ आयरलैंड के दौरे पर जा सकते हैं. हालांकि, अभी बीसीसीआई ने इस बात पर मुहर नहीं लगाई है.

राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ को मिल सकता है ब्रेक

टीम इंडिया का शेड्यूल इस साल काफी टाइट है. एक के बाद एक बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. इसके लिए टीम के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को भी तरोताजा रहना जरूरी है. मद्देनजर आगामी आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ को ब्रेक दिया जा सकता है. द्रविड की जगह आयरलैंड दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख VVS लक्ष्मण को टीम का कोच बनाया जा सकता है.

द्रविड़ अपने NCA के सपोर्ट स्टाफ के साथ आयरलैंड का दौरा कर सकते हैं. इससे पहले भी उन्होंने भारतीय टीम के साथ अंतरिम कोच के रूप में काम किया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे विंडीज दौरे के बाद अगस्त में भारत लौट आएंगे. टीम इंडिया टी20 सीरीज के अपने आखिरी दो मैच अमेरिका में खेलेगी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts