‘इंतजार कर लो हो सकता है दूसरा बह कर आ जाए’, बिहार में पुल गिरने पर लालू का चुटिला अंदाज

Screenshot 20240525 103828 X

बिहार में मॉनसून की बारिश शुरू होने के साथ ही विभिन्न जिलों से पुल गिरने और पुलिया के बहने की खबरें आने लगी. इसको लेकर बिहार की सियासत उबल रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. लालू यादव का अंदाज-ए-बयां उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. ऐसे में पुल पुलिया के टूटने को लेकर भी लालू का चुटिला अंदाज देखने को मिला

पुल गिरने पर हमलावर लालू यादव: लालू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया है. इसमें कार्टून के जरिए बिहार में पुल पुलिया की बदतर स्थिति को दर्शाया गया है. इस कार्टून में दो लोग नजर आ रहे हैं. एक व्यक्ति स्कूटर पर है और दूसरा राहगीर है. दोनों के बीच के संवाद को कार्टून के जरिए दिखाकर बिहार की ध्वस्त होते पुलों पर निशाना साधा गया है।

क्या है लालू के इस ट्वीट में?: कार्टून में स्कूटर सवार को राहगीर से सवाल करते दिखाया गया है. स्कूटर सवार पूछता है कि इस नदी पर तो पुलिया था? इस पर राहगीर को जवाब देते हुए दिखाया गया है कि वो तो बह गया, थोड़ा इंतजार कर लो, हो सकता है कि कोई दूसरा बह कर आ जाए।

बिहार में कब-कब गिरे पुल ?: 18 जून को अररिया, 22 जून को सिवान में पुल गिरा. वहीं 23 जून को पूर्वी चंपारण तो 27 जून को किशनगंज में पुल धड़ाम हो गया. वहीं 28 जून को मधुबनी में तो 1 जुलाई को मुजफ्फरपुर में, 3 जुलाई को सिवान में 3 पुल और सारण में 2 पुल गिए. वहीं 4 जुलाई को सारण में फिर से पुल गिरा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.