Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वक्फ संशोधन बिल को सर्वोच्च अदालत में चुनौती

ByKumar Aditya

अप्रैल 5, 2025
Supreme Court jpg

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 की वैधता को चुनौती दी। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिकाओं में कहा गया कि यह विधेयक न सिर्फ संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है बल्कि मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करता है।

याचिकाओं में कहा गया कि इस विधेयक में वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन पर मनमाने प्रतिबंध लगाने के प्रावधान किए गए हैं, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता कमजोर होगी। याचिका में कहा गया कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 में मुस्लिम समुदाय से भेदभाव किया गया है क्योंकि इसमें ऐसे कई प्रतिबंध लगाए गए हैं, जो अन्य धार्मिक बंदोबस्तों में मौजूद नहीं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *