Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ कार्यक्रम के साथ वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत, मुस्लिम समुदाय ने दिखाया व्यापक समर्थन

ByKumar Aditya

अप्रैल 18, 2025
IMG 20250418 WA0044

भागलपुर, बिहार – भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में शुरू किए गए वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत भागलपुर से हो गई है। इस अभियान के पहले कार्यक्रम ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भागीदारी रही। कार्यक्रम को भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने की। मंच पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मो. कमरुजमा अंसारी, भागलपुर जिला अध्यक्ष मो. सहाबुद्दीन उर्फ मानु, डॉ. महिबुल्ला, संयोजक मो. कुर्बान शेख, मो. कैफी जुबेर समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

“गरीबों, यतीमों और विधवाओं को मिलेगा हक” – शाहनवाज हुसैन

राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नया वक्फ कानून मुस्लिम समाज के कमजोर तबके के लिए बड़ा परिवर्तनकारी कदम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी दरगाह, मस्जिद या कब्रिस्तान की एक इंच जमीन भी नहीं ली जाएगी। “अब वक्फ की संपत्तियों का नाजायज इस्तेमाल रुकेगा और इसका वास्तविक लाभ गरीब मुसलमानों, विधवाओं और यतीमों को मिलेगा,”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में स्पष्ट कहा है कि धार्मिक समितियों में सिर्फ मुसलमान ही रहेंगे। गैर-मुस्लिम सिर्फ प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाएंगे। विपक्ष इस कानून को लेकर भावनात्मक भड़काव की राजनीति कर रहा है।”

“भाजपा अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी” – डॉ. दिलीप जायसवाल

भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलने का कार्य किया है। “वक्फ कानून में सुधार समय की मांग थी। अब जरूरत है कि मुस्लिम समाज इस बदलाव को समझे और इसके लाभ को जन-जन तक पहुंचाए,”

उन्होंने कहा कि यह अभियान बिहार भर में चलाया जाएगा और जल्द ही पटना में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में अल्पसंख्यकों की भागीदारी होगी।

मुस्लिम समाज का गर्मजोशी से समर्थन

‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय की उल्लेखनीय उपस्थिति से यह संदेश गया कि वक्फ सुधारों को लेकर समाज के भीतर सकारात्मक सोच बन रही है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने नया वक्फ कानून गरीबों के हित में बताया और भाजपा के प्रयासों की सराहना की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *