Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में ‘ठाकुर’ पर जंग, RJD सांसद मनोज झा पर गुस्साए गए आनंद मोहन, कह दी ये बड़ी बात

BySumit ZaaDav

सितम्बर 27, 2023
GridArt 20230927 205423504

पटना: आरजेडी सांसद मनोज झा की राज्यसभा में ठाकुर वाली कविता पढ़ने पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी के अंदर घमासान मच गया है। राजपूत समाज के नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन अब मनोज झा पर भड़क गए हैं। उन्होंने मनोज झा के ठाकुरों पर की गई टिप्पणी पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर मैं राज्यसभा में होता तो जीभ खींच लेता और आसन की तरफ उछाल देता। ठाकुर हर जगह है, उन्हें कहां-कहां से मारोगे? इससे पहले आनंद मोहन के बेटे एवं आरजेडी विधायक चेतन ने भी उनपर निशाना साधा।

आरजेडी सांसद मनोज झा द्वारा महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान राज्यसभा में दिए गए भाषण पर सियासी बवाल मचा हुआ है। पहले आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने अपनी पार्टी के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अब उनके पिता एवं बाहुबली नेता आनंद मोहन भी झा पर जमकर बरसे हैं।

आनंद मोहन ने कहा कि यह अपमान नहीं सहेंगे। हम जिंदा कौम के लोग हैं। संसद में बात महिलाओं पर हो रही थी, तो ठाकुरों को लेकर टिप्पणी क्यों की गई। कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना । पूर्व सांसद ने मनोज झा से कहा कि अगर वे समाजवादी हैं तो पहले अपना सरनेम छोड़े। वो ठाकुर को मारने की बात कह रहे हैं, हम कहते हैं कि पहले वे अपने अंदर के ब्राह्मण को मारकर आइए।

आनंद मोहन ने आगे कहा कि ठाकुरों को कहां-कहां से मारोगे । रामायण में ठाकुर, महाभारत में ठाकुर, गीता में ठाकुर, जितने कथावाचक हैं जो लाखों-करोड़ रुपये लेते हैं, वो इसी ठाकुर को जप के पेट पालते हैं।

इससे पहले आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद ने मनोज झा की ठाकुरों पर कविता पढ़ने को समाजवाद का दोगलापन करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वे तेजस्वी एवं लालू यादव तक अपनी बात पहुंचाएंगे। अपनी जाति का अपमान वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *