बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र की सबसे कम उम्र की वार्ड पार्षद प्रियंका कुमारी इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है कि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में वार्ड पार्षद प्रियंका कुमारी सिगरेट और हुक्का पीते नजर आ रही हैं. यह वायरल वीडियो बेगूसराय में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वार्ड पार्षद प्रियंका कुमारी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगी. सिगरेट और हुक्का पीते वीडियो को जो भी वायरल करेगा उसके खिलाफ एक्शन लूंगी.
दरअसल, वार्ड 21 की वार्ड पार्षद प्रियंका कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह सिगरेट पीते और हुक्का पीते दिख रही हैं. हालांकि, प्रियंका कुमारी ने खंडन करते हुए कहा कि यह वीडियो उस वक्त का है, जब वह वार्ड पार्षद नहीं थी और कॉलेज में पढ़ाई करती थी.
प्रियंका कुमारी ने कहा कि मजाक मजाक में ही साथियों के साथ उक्त वीडियो को बनाया गया था, लेकिन हाल के दिनों में कुछ यूट्यूब चैनल और शरारती लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया है. प्रियंका कुमारी ने इसे अपने विरोधियों की साजिश भी बताया है.
उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल करने वालों अगर उनसे माफी नहीं मांगा तो वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी बाध्य होंगी. साथ ही उन्होंने बेगूसराय की जनता से अपील करते हुए कहा कि वायरल वीडियो को वह लोग सच न माने, यह सिर्फ उनको बदनाम करने की एक साजिश है.