HMPV वायरस को लेकर सदर अस्पताल में बनाया गया वार्ड

IMG 9502

भागलपुर-HMPV वायरस क़ो लेकर भागलपुर स्वास्थ्य विभाग के साथ सदर अस्पताल प्रबंधक अलर्ट मोड में. सदर अस्पताल में 10 बेड का HMPV वार्ड बनाये गए हैं जिसमें की 5 बेड अतिगंभीर मरीज के लिए रिजर्व रखा गया है.

सभी बेड पर ऑक्सीजन से लेकर जरूरत के सामान उपलब्ध कराया गया है. राहत की बात यह है की जिले में HMPV के एक भी मामले समाने नहीं आये हैं.