सारण में वार्ड सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या: साल भर पहले सुलझा लिया था भूमि विवाद, फिर क्यों हुई खौफनाक वारदात?

Gun Fire

बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने वार्ड सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत युवक का नाम अरविंद सिंह ऊर्फ सोनू है. उसकी मां बेबी देवी वहां के वार्ड-14 की सदस्य हैं. सूचना के बाद मौके पर बनियापुर थाना पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. साक्ष्य इकट्ठा किये गये।

“इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटनास्थल पर से खोखा बरामद किया गया है. फोरेंसिक टीम ने खून के सैंपल व अन्य साक्ष्य इकट्ठा किये हैं. जांच चल रही है.”- आशुतोष कुमार, बनियापुर थाना प्रभारी

क्या है घटनाः मिली जानकारी के अनुसार अरविंद खेत में काम कर रहा था. तभी वहां पर धूमन उर्फ रोहित कुमार पहुंचा और सोनू से बातचीत करने लगा. बातचीत के क्रम में उसने पॉकेट से कट्टा निकाला और उसके सीने में गोली मार दी. यह देखकर जब सोनू का भाई उसे बचाने दौड़ा तो उसके साथ मौजूद अन्य युवक फायरिंग करते हुए वहां से भाग खड़े हुए. अपराधियों के भागने के बाद परिवार वालों ने उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के कारणः मृत युवक के भाई और चाचा ने आशंका जतायी कि भूमि विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया हो. उन्होंने बताया कि एक जमीन को लेकर विवाद था, लेकिन 1 साल पहले पंचायत में इसे सुलझा लिया गया था. उसके बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था. तभी आज खेत में काम करने के दौरान सोनू को रोहित ने गोली मार दी. परिजनों ने बताया कि वे लोग दहशत में हैं. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts