वैज्ञानिकों ने भूकंप का पूर्वानुमान लगाने वाला एक उपकरण बनाया है। कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) से संचालित यह उपकरण भूकंप आने से एक सप्ताह पहले ही चेतावनी दे सकता है। चीन में सात माह के शोध के दौरान इसकी सटीकता 70 फीसदी रही।
अमेरिका में ऑस्टिन स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा, परीक्षण में साप्ताहिक पूर्वानुमान जताया गया, जिसमें एआई ने 320 किलोमीटर के क्षेत्र में भूकंप के 14 झटकों का सफलतापूर्वक अनुमान जताया था। यह अध्ययन ‘सीस्मोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका’ के जर्नल बुलेटिन में प्रकाशित हुआ है।