भागलपुर | पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश पन्नालाल के कोर्ट ने सोमवार को नाथनगर के एक मामले में नोटिस व समन देने के बाद भी गवाही के लिए कोर्ट नहीं आने पर सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी पर गैर जमानती वारंट जारी किया है। सीएस घटना के समय नाथनगर रेफरल अस्पताल में प्रभारी थीं।
एक अन्य केस में इसी कोर्ट ने गवाही के लिए मामला लंबित रहने को लेकर बांका में पदस्थापित अनुसंधानकर्ता अखिलेश कुमार वर्मा पर भी गैर जमानती वारंट जारी किया है। पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि सीएस और अनुसंधानकर्ता पर इसलिए यह कार्रवाई की गई है क्योंकि कोर्ट का मानना है कि इनकी वजह से मामला लंबित हो रहा है।