तारीख पर बेटा से मिलने जा रहा था कोर्ट, बाइक पर पलटा ट्रक, मौत
बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित पटना मोड़ के समीप की घटना है. स्थानीय लोगों की सूचना पर चंद्रमंडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक के नीचे दबे बाइक सवार को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
जमुई कोर्ट जा रहा थाः मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के संघरा निवासी 45 बर्षीय मुरारी यादव के रूप में हुई. बताया जाता है कि मुरारी यादव का बेटा एक मामले में पिछले एक साल से जमुई जेल में बंद है. गुरुवार को कोर्ट में तारीख था. मुरारी यादव बेटे से मिलने के लिए कोर्ट जा रहा था. तभी जमुई की ओर से एक ट्रक चकाई के तरफ जा रहा था।
कैसे हुआ हादसाः चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित पटना मोड़ के समीप पहुंचते ही ट्रक चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया. ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस दौरान ट्रक के साथ-साथ चल रही बाइक, ट्रक के नीचे आ गयी. कुचलकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
“सूचना मिली थी एक ट्रक असंतुलित सड़क किनारे पलट गया है. जिसके नीचे दबने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.”- सुबोध कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.