पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिसरों में आईटी की रेड पर बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार (12 दिसंबर) को गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि ये पैसे पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए इकट्ठे किए जा रहे थे।
उन्होंने कहा, “अभी देखते चलिए, कांग्रेस के भ्रष्टाचार के सारे चेहरे उजागर होंगे. ये पैसे इकट्ठे किए जा रहे थे मोदी जी को हराने के लिए. अभी तक इंडी गठबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ना केजरीवाल प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि सत्येंद्र जैन क्यों नहीं निकल रहे हैं ना ममता बनर्जी प्रतिक्रिया दे रही हैं कि पार्थ चटर्जी क्यों बंद हैं. ये गठबंधन नहीं है, अपने-अपने अपराधों को छुपाने के लिए ये गठबंधन बना है।
इसके पहले बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने धीरज साहू को लेकर कहा था कि अभी तो 300 करोड़ ही जब्त हुए हैं, 2-4 हजार करोड़ रखे होंगे. पैसे के बल पर कांग्रेस अगर सोच रही है कि मोदी को हरा देगी तो ऐसा नहीं हो सकता. वे पैसे कांग्रेस के पास ही जाने वाले थे और लगता है कुछ पैसे बिहार भी आने वाले थे।