Sports

सिर्फ 3 रनों से चूक गया गए वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी, मेलबर्न में बचा तेंदुलकर-हरभजन का महारिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। एक समय टीम इंडिया ने 221 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टीम इंडिया की गाड़ी संकट में फंसी हुई दिखाई दे रही थी। तब भारतीय टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। इन दोनों की वजह से ही टीम इंडिया फॉलोऑन टालने में सफल रही।

सुंदर और नितीश ने 8वें के लिए की 127 रनों की साझेदारी

वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 8वें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सुंदर और नितीश ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 रनों से तोड़ने से चूक गए। सचिन और हरभजन ने साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट में 8वें के लिए 129 रनों से साझेदारी की थी।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले भारतीय प्लेयर्स: 

हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर- 129 रन

नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर- 127 रन

हरभजन सिंह और अनिल कुंबले- 107 रन

रोजर बिन्नी और सुनील गावस्कर- 76 रन

नितीश रेड्डी ने लगाया दमदार शतक

भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। इससे टीम इंडिया 221 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संकट में दिखाई दे रही थी और उसके लिए फॉलोऑन भी बचाना मुश्किल दिखाई दे रहा था। तब वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी सबसे बड़े हीरो बने। नितीश ने दमदार शतक लगाया और वह अभी भी 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं सुंदर ने 50 रनों का योगदान दिया।

नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर- 127 रन

हरभजन सिंह और अनिल कुंबले- 107 रन

रोजर बिन्नी और सुनील गावस्कर- 76 रन

नितीश रेड्डी ने लगाया दमदार शतक

भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। इससे टीम इंडिया 221 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संकट में दिखाई दे रही थी और उसके लिए फॉलोऑन भी बचाना मुश्किल दिखाई दे रहा था। तब वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी सबसे बड़े हीरो बने। नितीश ने दमदार शतक लगाया और वह अभी भी 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं सुंदर ने 50 रनों का योगदान दिया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी