Video में देखिए कैसे क्रैश हुआ प्लेन, 18 जिंदा जले; नेपाल से सामने आया हादसे का पहला फुटेज
नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे का पहला वीडियो सामने आया है। इसमें देख सकते हैं कि प्लेन कैसे क्रैश हुआ? वीडियो एक CCTV फुटेज है, जो त्रिभुवन एयरपोर्ट अधिकारियों ने जारी किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि टेकऑफ होने के बाद विमान अचानक नीचे की ओर मुड़कर गिर जाता है। नीचे गिरते ही धमाका होता है, आग लगती है और घना का धुंआ निकलने लगता है। हादसे में विमान में सवार 19 लोगों में 18 लोग जिंदा जलने से मारे गए। इकलौते पायलट बचे हैं, जो बुरी तरह घायल हैं। सिनामंगल के KMC अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
A Saurya Airlines flight has reportedly crashed on takeoff from Kathmandu Airport, Nepal, according to local media.
Saurya is known to operate at least two CRJ-200 jets.— Aviation Safety Network (ASN) (@AviationSafety) July 24, 2024
उड़ान भरते ही गड्ढे में गिरा विमान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। हादसे में बचे कैप्टन का नाम एम. शाक्य है। प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरते की कुछ मिनटों में विमान हादसे का शिकार हो गया है। प्लेन शौर्य एयरलाइंस का 9N-AME विमान था। हादसा लोगों ने भी अपनी आंखों से देखा, जिसके कारण हादसास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी। प्लेन के गिरते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF भी मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो कॉकपिट के मलबे में घायल कैप्टन मिले। हादसा क्यों हुआ? अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टेक्निकल खामी का शक जताया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.