Watch Video: कार के इंजन में 6 फीट लंबा अजगर, 90 मिनट चला रेस्क्यू ऑपरेशन

GridArt 20231018 161046171

एक शख्स ने बाहर जाने के लिए कार स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। कार में खराबी देखने के लिए उसने बोनट खोलकर चैक करना चाहा, लेकिन जैसे ही उसे बोनट खोला, उसके होश उड़ गए। अजगर फन फैलाकर फुंकार मार रहा था। घबराकर वह गिर गया। उसने आनन फानन में स्नेक कैचर को फोन किया। वहीं मामला जानकर आस-पास के लोग भी इकट्ठे हो गए। सभी ने अपने स्तर पर अजगर को कार से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह काफी लंबा था और कुंडली मारकर इंजन के चारों तरफ लिपटा हुआ था।

https://www.instagram.com/wildlifesos/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9627538e-b556-457f-994a-8993a56aeb99&ig_mid=A90253F6-E883-46EF-9735-27A9E41C0DAC

रेस्क्यू करके वन विभाग को सौंपा गया अजगर

मामला दिल्ली के चितरंजन पार्क का है। अजगर दिखने और उसके बाहर निकालने तक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Wildlife SOS ऑर्गेनाइजेशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। इसी संस्था के सदस्यों ने अजगर का रेस्क्यू भी किया। करीब 90 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को कार के इंजन से निकाला जा सका। इंजन से निकालकर उसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया। वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वीडियो को @wildlifesos के सोशल मीडिया अकाउंट पर 17 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था।

वीडियो शेयर करके लोगों से सतर्क रहने को कहा

Wildlife SOS की टीम ने बताया कि कार के इंजन में अजगर के होने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। सबसे पहले अजगर को लोकेट किया। इसकी लंबाई का अंदाजा लगाया तो यह करीब 6 फीट लंबा था। इसके बाद उसकी पूंछ पकड़कर उसे बाहर निकाल लिया गया और एक थैले के अंदर डाल दिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अकाउंट पर शेयर करके लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई। मौके पर मौजूद लोगों को भी बताया कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? अजगर खतरनाक हो सकता है, अगर यह जकड़ ले तो जान भी जा सकती है। वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट करके रेस्क्यू ऑपरेशन को सराहा भी है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts