वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। आज यानी 6 अक्टूबर को इस विश्व कप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। मैच का लुत्फ उठाने फेमस पाकिस्तानी फैन्स मोहम्मद बशीर हैदराबाद पहुंचे हैं।
शिकागो से हैदराबाद पहुंचे बशीर चाचा
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड का मैच देखने के लिए पाकिस्तानी फैन्स मोहम्मद बशीर (बशीर चाचा) भारत पहुंचे हैं। बशीर चाचा हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचकर पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं शिकागो से पाकिस्तान का समर्थन करने आया हूं। हमें मैच जीतना है।” सामने आए वीडियो में बशीर चाचा पाकिस्तान के सपोर्ट में नारे भी लगाते दिखाई दे रहे हैं।
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच कड़ा मुकाबला
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच अभी तक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम आज के मैच में नहीं चले और 18 गेंद खेलकर महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। 22 ओवर तक पाकिस्तान के तीन विकेट गिर चुके हैं। हालांकि, मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान को मैच में वापस लेकर आए।