Watch Video: जीत के बाद टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में मस्ती, बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड पाकर कोहली ने दिया चैंपियन पोज
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटा दी। इस जीत के बाद सभी प्लेयर्स काफी खुश दिखे और ड्रेसिंग रुम में हंसते हुए नजर आए। मैच में जहां भारत की बॉलिंग अच्छी रही वहीं फील्डर्स ने भी कमाल किया। जिसके बाद फील्डिंग कोच ने बीसीसीआई की ओर से एक विशेष बेस्ट फील्डर अवॉर्ड कोहली को सौंपा।
कोहली ने दिया चैंपियन पोज
बीसीसीआई द्वारा एक bcci.tv पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें भारतीय प्लेयर्स मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वहीं बाद में फील्डिंग कोच टी. दिलीप बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई नई चीज के बारे में सभी को बताते हैं। दरअसल मैच में फील्डिंग में अपनी जान फूंकने वाले खिलाड़ी को बोर्ड ने एक खास मेडल देने का निर्णय लिया है।
भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में कई खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग की जिसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और इशान किशन भी शामिल थे। इन तीनों में से फील्डिंग कोच के मुताबिक कोहली का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। ऐसे में उन्होंने विराट को ये चमचमाता मेडल सौंपा। कोहली को जैसे ही मेडल मिला तो वे उसे लेने के लिए उत्सुकता से आगे बढ़ें। विराट ने इसके बाद हाथ उपर किए और मेडल को मुंह में लेकर चैंपियन पोज भी दिया।
📽️ BTS from the #TeamIndia 🇮🇳 dressing room 😃👌 – By @28anand
A kind of first 🥇 #CWC23 | #INDvAUS
And the best fielder of the match award goes to….🥁
WATCH 🎥🔽https://t.co/wto4ehHskB
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023
विराट ने पकड़ा था मार्श का कैच
मैच में भारतीय स्टार विराट कोहली फील्ड में काफी एक्टिव नजर आए। स्लिप में खड़े रहते हुए कोहली ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श का शानदार कैच पकड़ा। विराट पीछे की ओर मुड़े और डाइव भी लगाई। इसे हर कोई देखता रह गया। मार्श मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और वे बुमराह के शिकार बन गए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.