3 वीडियो में देखें विनेश फोगाट के तगड़े दांव, ऐसे फाइनल में पहुंचीं भारत की ‘शेरनी’
पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन भारत की धाकड़ महिला पहलवान विनेश फोगाट ने करोड़ों भारतीय फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। विनेश ने 11वें दिन क्वार्टर फाइनल से लेकर सेमीफाइनल तक जीतकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई। विनेश के दांव-पेंच का विपक्षी पहलवानों के पास जवाब नहीं था। जिसके चलते विनेश ने एक ही दिन में अपने तीन मैच जीते। सोशल मीडिया पर कल खेले गए विनेश के मैचों के कुछ शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिनको देखकर आपका भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
11वें दिन दिखा विनेश का दबदबा
पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन विनेश फोगाट ने पहले जापान की गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान को हराया। उसके बाद विनेश ने यूक्रेन की पहलवान को पटखनी दी, वहीं सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को हराकर इतिहास रच दिया। विनेश के मैचों के कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। जिनको देखकर फैंस में भी काफी जोश देखने को मिल रहा है।
Vinesh Phogat in control💪
The 🇮🇳 WRESTLER is closing on a semi-final spot in #Paris2024!#Cheer4Bharat & watch the Olympics LIVE on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/mNajPsKh2V
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
WHAT HAVE YOU DONE VINESH!!!
Vinesh Phogat has defeated the Tokyo Olympics GOLD medalisthttps://t.co/IPYAM2ifqx#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/RcnydCE3mk
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
फैंस कर रहे लगातार पोस्ट
विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट करके लिखा कि “ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी।
Glory is for those who endure and dare! 💪
Vinesh Phogat is on her way to the wrestling finals of #Paris2024! 😍
Keep watching the Olympic action LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Wrestling #VineshPhogat pic.twitter.com/K9sIfaEGyK
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
दूसरे यूजर ने पोस्ट करके लिखा किसी ने सच कहा है जो लड़ा है सच के लिए वो निखर के आया है स्वर्ण के जैसे, विनेश फोगाट ने इतिहास बना दिया। ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान।
किसी ने सच कहा है जो लड़ा है सच के लिए वो निखर के आया है स्वर्ण के जैसे ! #विनेश_फोगाट ने इतिहास बना दिया !
ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान !#GOLD #Cheer4India #Wrestling #hockey #Paris2024 #neerajchopra… pic.twitter.com/DM2oek8UuH
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) August 6, 2024
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.