ऑनलाइन ऑर्डर की 32 हजार की घड़ी, हो गया घोटाले पर घोटाला! शख्स ने शेयर की सावधान करने वाली कहानी
ऑनलाइन से घड़ी ऑर्डर करने के बाद एक ग्राहक बुरी तरह फंस गया है। ग्राहक का कहना है कि उसके साथ फ्रॉड हो रहा है। उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी दी है। ग्राहक के अनुसार, 32 हजार की हाथ की घड़ी ऑर्डर की थी लेकिन इसके बाद उन्हें परेशान किया जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Disciplined_Inv नाम के यूजर ने लिखा कि मैंने 21 जुलाई को एक टिसोट PRX घड़ी का ऑर्डर दिया था। 28 जुलाई को मुझे ये घड़ी मिली। मैंने टिसॉट की वेबसाइट पर जाकर घड़ी की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए इसका सीरियल नंबर डाला तो पता चला कि ये घड़ी तो 15 फरवरी 2023 को ही बिक गई थी।
उन्होंने आगे बताया कि मुझे पता चल गया कि ये घड़ी पहले ही इस्तेमाल की जा चुकी है, मैंने इसकी शिकायत की और उन्होंने विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही घड़ी को बदलने की बात कही लेकिन इसके बाद धोखाधड़ी बंद नहीं हुई रिप्लेस करके दोबारा जो घड़ी आई वो टिसॉट बॉक्स में अरमानी की घड़ी थी।
Fraud by Amazon:
I had ordered a Tissot PRX watch on 21st July from @amazonIN. I received the watch on 28th July from the seller Mega Store LLP.
I entered its serial number to check its authenticity on Tissot's website. I found that the watch was purchased on 15th Feb 2023. pic.twitter.com/6Pa5xhiTaJ
— The Disciplined Investor (@Disciplined_Inv) August 13, 2024
ग्राहक ने 6 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। 8 अगस्त तक समाधान का आश्वासन दिया। 8 अगस्त को फिर से संपर्क किया तो कहा गया कि जांच के लिए एक और शिकायत दर्ज करानी होगी और बताया कि 12 अगस्त तक इस समस्या का समाधान कर देंगे। शख्स ने बताया कि 12 अगस्त को मैं लगातार 45 मिनट तक कॉल पर रहा लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने फिर से मुझे 24 घंटे और इंतजार करने के लिए कहा।
इसके बाद 13 अगस्त को फिर कहा गया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। फिर से मुझसे 48 घंटे का वक्त मांगा गया है। अब ये लोग सिर्फ उत्पीड़न कर रहे हैं। 2 अगस्त को चाचा का जन्मदिन था, उन्हें गिफ्ट देने के लिए मैंने इस घड़ी का ऑर्डर किया था लेकिन अब मुझे सिर्फ मानसिक तनाव मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इस शख्स का पोस्ट वायरल हो गया और लोग इस ‘धोखाधड़ी’ पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.