Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के निचले इलाकों में घुसा पानी, गंगा का पानी घुसने से फसल बर्बाद

ByRajkumar Raju

अगस्त 22, 2023
flood

भागलपुर जिले में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन किसान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खेतों में लगी फसल अब गलने लगी है। जिले के निचले इलाके में अभी पानी भरा हुआ है, जिससे किसानों के हजारों एकड़ में लगी परवल भिंडी मिर्च समेत अन्य फसल और सब्जी पानी में डूबकर बर्बाद हो गया है।

क्या कहते हैं किसान
किसान बताते हैं कि गंगा के जलस्तर काफी धीरे-धीरे घट रहा है। वहीं अब भी खेतों में पानी बरकरार है। जिससे हजारों एकड़ में लगी फसल सब्जी बर्बाद हो गया। कर्ज लेकर खेतों में बुवाई शुरू किए थे और समय के पहले ही बाढ़ आ गई।

इससे जमापूंजी के साथ साथ महाजन से रुपए कर्ज लेकर खेती में लगाए सब कुछ डूब कर बर्बाद हो गया अब यह चिंता सता रही है कि महाजन का कर्ज कैसे चुकता करेंगे और फिर से खेती कैसे शुरू करेंगे।फसलों के डूबने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

मवेशी के लिए चारा जुटाना हो रहा मुश्किल
दियारा इलाके के किसानों के लिए मवेशियों का चारा जुटाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। खेतों में पानी रहने से मवेशी के लिए चारा की भी किल्लत हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *