पटना: पटनासिटी में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मानसून की पहली बारिशभी नहीं झेल पाया और पूरा अस्पताल जलमग्न हो गया. इस बरसात ने अस्पताल प्रशासन के सारे दावे की पोल खोल कर रख दी है. एनएमसीएच में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एनएमसीएच की इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे मरीज और उनके परिजन जलजमाव में डूबी हुई कुर्सी पर बैठे हैं. कुछ लोग बारिश का मजा भी ले रहे हैं, लेकिन साथ में सजा भी भुगत रहे हैं. पूरा ओपीडी पानी में डूब चुका है. अस्पताल का ये दृश्य कोई नया नहीं है, हर साल बरसात में यहां के हालात ऐसे ही होते हैं. देखिये ये महिला अस्पताल के अंदर कैसे पानी में चलने को मजबूर है।
हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जलजमाव की ये स्तिथि कब तक रहेगी इस बात की जानकारी किसी को नहीं है, फिलहाल इस मामले पर अस्पताल प्रशासन बिल्कुल मौन है. बहरहाल सूबे का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से झील में तब्दील हो गया है और यहां आने वाले मरीज और उनके परिजन हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन को कोस रहे हैं।