भागलपुर में चंद घंटो की बारिश में स्मार्ट सिटी पानी पानी हो गया। शहर के अधिकांश मोहल्ले में सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई । बारिश ने भागलपुर नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी। शहर के गुरुद्वारा रोड में जल जमाव के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी ।
खासकर स्कूली बच्चों सहित बाजार करने आए लोगों को नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ा। स्थानीय लोग नगर निगम के दावों को कोश्ते भी नजर आ रहे हैं ।तस्वीरों के माध्यम से आप खुद देख सकते हैं कि स्कूली बच्चे किस तरह नाले के पानी में होकर गुजर रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या नगर निगम के महापौर एवं भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त इसी तरह सोए रहेंगे या फिर जल जमाव की समस्या का समाधान भी कर पाएंगे।