शहर के लोग नौका बिहार का लुत्फ उठा सकेंगे। दिग्घी तालाब में इसका उद्घाटन महापौर अंजुम आरा, उपमहापौर नाजिया हसन, मंत्री मदन सहनी, ललित यादव सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद संजय पासवान, सुनील चौधरी, हरि सहनी, नगर निगम के पार्षद और नगर आयुक्त कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
नौका विहार के लिए दर तय कर दी गयी है। कुल चार तरह की दर तय की गयी है। इसमें पैडल बोट के लिए 50 रुपये प्रति 20 मिनट तक के लिए, शिकारा बोट राइड के लिए 350 रुपये प्रति 20 मिनट तक, संपूर्ण तालाब का एक राउंड 300 रुपये तथा स्पीड बोट राइड संपूर्ण तालाब एक राउंड 150 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। स्पीड बोट राइडिंग में कम से कम पांच व्यक्ति, शिकारा बोट राइड के लिए कम से कम चार व्यक्ति तथा पैडल बोट के लिये कम से कम दो व्यक्ति एक साथ नौका विहार कर सकेंगे।
इसके संचालन के लिए पीपीपी मोड में मुंबई की कंपनी से नगर निगम प्रशासन ने पांच वर्षों के लिए करार किया है। इसके एवज में नगर निगम को प्रति माह 15 हजार रुपये बतौर राजस्व मिलेगा। नगर आयुक्त कुमार गौरव ने कहा कि नौका विहार के उद्घाटन के साथ ही आम लोग उसका आनंद ले सकेंगे। सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी तरह के विहार के लिए अलग-अलग दर तय की गयी है। शहर के बीचोंबीच स्थित दिग्घी तालाब में नौका विहार में लोगों को काफी आनंद मिलेगा।