पटना। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की विचारधारा ही पार्टी की विचारधारा है। समाजवाद की बुनियाद बिहार में पड़ी और वहीं से जदयू की विचारधारा निकली है। बिहार के कई नेताओं ने समाजवादी इतिहास को कलंकित किया है और समाजवादी सिद्धांतों पर काला धब्बा लगाया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी बाद देश में तीन सच्चे समाजवादी नेता हुए। इनमें कर्पूरी ठाकुर, डॉ. राममनोहर लोहिया और नीतीश कुमार शामिल हैं। मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, नीरज कुमार, ललन सर्राफ, श्याम रजक, चंदन सिंह, डॉ. भारती मेहता, अंजुम आरा ने बातें रखी।
नीतीश कुमार से बेहतरीन मुख्यमंत्री नहीं मिला बिजेंद्र
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद याहव ने कहा कि बिहार को अब तक नीतीश कुमार से बेहतरीन मुख्यमंत्री नहीं मिला। कोई विरोधी नहीं कह सकता है कि नीतीश कुमार ने कोई बेईमानी की है। कहा कि हमें गरीब, गुरबा और गांव की सेवा में जुटना है। अपने नेता की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है।