बसंतपुर (सुपौल)। नेपाल के कोसी बराज के ऊपर से पानी बहना शुरू हो चुका है। मुख्य अभियंता वरुण कुमार ने कहा कि फाटक नंबर 15-30 तक के अप स्ट्रीम में पानी के बहाव की तेज गति से पानी ब्रिज पर आ रहा है। कहीं-कहीं पानी कोसी बराज के ब्रिज पर दिख रहा है। ब्रिज पर पानी निकासी को बनाए गये छेद से नीचे से पानी ऊपर की और आ रहा है। जिससे ब्रिज पर पानी जमा हो चुका है।
बताया गया कि 19 नम्बर गेट ठीक से नहीं खुला है। गेट से टकराकर पानी पुल पर चढ़ रहा है। नेपाल प्रशासन ने शाम को ही इस पुल पर आवाजाही पूरी तरह से रोक दी थी। पुल के आरंभ में बांस लगाकर सुरक्षा प्रहरियों को चौकस कर दिया गया है।