सात निश्चय-2 के अतंर्गत ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ कार्यक्रम के तहत संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण के माध्यम से जल संसाधन विभाग को 604 योजनाओं के कार्यान्वयन के जरिये करीब 1.19 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य में से जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक 597 अदद योजनाओं को पूर्ण कर 1.18 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। शेष योजनाओं का कार्यान्वयन प्रगति पर है।
हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त योजनाओं के अतिरिक्त भी 774 अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु चयनित किया गया जिनसे कुल करीब 5.46 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया। इनमें से अब तक 710 योजनाओं को पूर्ण कर 4.62 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। शेष योजनाओं का कार्यान्वयन प्रगति पर है।
इस तरह ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ पहुंचाने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक कुल 1307 योजनाओं का कार्यान्वयन कर 5.80 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्य में कम अवधि में हासिल यह अनूठी सिंचाई उपलब्धि है। जल संसाधन विभाग राज्य में उपलब्ध नदी जल का बेहतर प्रबंधन करते हुए सिंचाई सुविधा को निरंतर सुदृढ़ करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.