बेतिया में फिलिस्तीनी झंडा लहराना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार, 9 नामजद समेत सैकड़ों पर मामला दर्ज

GridArt 20240719 114907967

बिहार के पश्चिम चंपारण में बुधवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने और नारेबाजी करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. शिकारपुर पुलिस ने मिले विडियो फुटेज के आधार पर छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें एक लाइसेंस धारक पूर्व वार्ड पार्षद भी शामिल है।

फिलिस्तीनी झंडा लहराने मामले में तीन गिरफ्तार : प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी ने बताया कि, ”मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की सूचना पुलिस पदाधिकारी से मिली. साथ-साथ उसका वीडियो क्लिप सामने आया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक अखाड़ा जुलूस के लाइसेंस धारक हैं. डीजे संचालक और एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है कि अन्य युवक कौन हैं और झंडा कहांं से आया?”

9 नामजद सहित सैकड़ों पर FIR : वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें 9 लोग नामजद किए गए हैं और अज्ञात सौ के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इनमें तीन गिरफ्तार हो चुके हैं, बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई पड़ रही है।

वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन का Action : बता दें कि, नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक पर मोहर्रम पर्व पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जुलूस के दौरान फिलिस्तीन झंडा लहराए गये थे. यही नहीं जुलूस में फिलिस्तीन झंडा लहराते हुए फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये थे. यह सब कुछ कमरे में कैद हो गया था. जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया।

चार जिलों में लहराए गए फिलिस्तीनी झंडा : यहां यह बताना भी जरूरी है कि राज्य के कई जिलों में फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया था. इसकी शुरुआत दरभंगा से हुई, जिसके बाद नवादा और मोतिहारी में भी झंडे लहराए गए. हालांकि मामला प्रकाश में आते ही सभी जगहों पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई भी की।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.