भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद दुनियाभर में भारत की चर्चा हो रही है। कुछ क्रिकेट दिग्गज फाइनल में भारत के बैड तक को लेकर चर्चा कर रहे हैं, तो कुछ भारत को खरी खोटी सुनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम विश्व कप हारे या फिर जीते, भारतीय फैंस हमेशा से टीम को सपोर्ट ही करते हैं। इसका एक उदाहरण तब देखा गया जब, भारत की हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय टीम की खिंचाई की जा रही थी, लेकिन फैंस ने पाकिस्तानी एंकर को ही धो दिया है।
‘भारत हारे या जीते फर्क नहीं पड़ता’
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की मीडिया में एक फीमेल एंकर भारत की बुराई कर रही थी और भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बना रही थी, लेकिन भारतीय टीम के फैंस ने एंकर को ही धो डाला है। एंकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गई है। फैंस ने कमेंट बॉक्स में फीमेल एंकर को जबरदस्त तरीके से खरी खोटी सुनाई है। यह वीडियो अन्य सोशल मीडिया के अलावा फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है। फेसबुक पर एंकर को जवाब देते हुए चौधरी जहांगीर नाम के यूजर्स ने कहा कि ‘हम अपनी टीम से काफी खुश हैं, भारतीय टीम हारे या जीते हम काफी खुश हैं।
पाकिस्तान का क्या हुआ?
सोशल मीडिया यूजर रेखा नेगी शिशोदिया ने एंकर को लपेटे में लेते हुए कहा कि पाकिस्तान का क्या हुआ। बता दें कि पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। इसके अलावा रंजीत सिंह नाम के एक यूजर्स ने कहा कि पाकिस्तान टीम को विश्व कप से बाहर होने के लिए बधाई। इसके अलावा भी सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी मीडिया को जबरदस्त तरीके से धोया है। इन कमेंट को पढ़ पाकिस्तानियों को एक बार फिर से भारतीय टीम को लेकर फैंस के अंदर का जुनून दिख गया होगा।