कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से डरती है क्योंकि वह संविधान की लड़ाई लड़ रहे हैं।ह
प्रियंका गांधी यहां ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक न्याय और अधिकार के प्रतीक हैं। सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे। राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण रैली में शामिल नहीं हो सके। कांग्रेस नेता ने संसद में गृह मंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा, बहुत सरकारें आईं और गईं, अनेक पार्टियों की सरकारें बनी, लेकिन कोई ऐसी सरकार नहीं आई जिसके गृह मंत्री ने संसद में खड़े होकर बाबासाहेब का अपमान किया हो।