हम कलम बांट रहे हैं, कुछ लोग तलवार, बगैर बिहार के देश आगे नहीं बढ़ सकता: तेजस्वी यादव

GridArt 20230608 142949292

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा क हम कलम बांट रहे हैं, लेकिन कुछ लोग तलवार बांटने में जुटे हैं। वे सोमवार को विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग के सहायक प्राध्यापकों, व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि बगैर बिहार के देश आगे नहीं बढ़ सकता है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम दो लाख लोगों को नौकरी देने जा रहे हैं। देश में कोई ऐसा राज्य नहीं, जो एक साथ इतनी नौकरी दे रहा हो। आगे भी हम नौकरी देंगे। उन्होंने दावा किया कि 10 लाख नौकरी देने और 10 लाख रोजगार देने के वायदे पर सरकार काम कर रही है। विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में हर साल 13 हजार से अधिक नामांकन हो रहा है।

हर साल 6 से 8 हजार लोगों का प्लेसमेंट हो रहा है। समारोह में मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर, समीर कुमार महासेठ व मो. जमां खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, उदयन मिश्रा मौजूद थे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts