‘सरकार बनाने जा रहे हैं हमलोग’, तेजस्वी यादव का दावा- खिसक चुकी है BJP की जमीन

GridArt 20240528 193720965

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण से पहले ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सरकार बनाने को लेकर दावेदारी का दौर शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों के नेता जहां ‘400 पार’ के नारे लगा रहे हैं, वहीं अब विपक्षी खेमा भी 300 से अधिक सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ रैली के बाद पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वे लोग नई सरकार बनेंगे।

‘केंद्र में हमलोग सरकार बनाएंगे’: तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जमीन खिसक चुकी है, इसके बावजूद एनडीए के नेता हवा में उड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएंगे. आरजेडी नेता ने कहा कि हमलोग (इंडिया गठबंधन) केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं, बस परिणाम का इंतजार करिये।

“चने के झाड़ पर चढ़ा देंगे, यही काम बचा है. जमीन पर भाजपा के लोग रहते नहीं है. भाजपा के नेता तो हमेशा हवा में ही रहते हैं. उनकी जमीन खिसक चुकी है और हवा में लटके हुए हैं. आप देख लीजिएगा देश में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं. जनता ने इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है.”- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

परिवारवाद पर दिया चिराग का उदाहरण: वहीं परिवारवाद को लेकर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को परिवारवाद पर बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि बिहार में उनका गठबंधन परिवारवादी पार्टी के साथ ही है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की पार्टी परिवारवार का उदाहरण है लेकिन इस पर बीजेपी बात नहीं करती।

अंतिम चरण में 8 सीटों पर चुनाव: लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज में बिहार की 8 सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इसके तहत पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, काराकाट, बक्सर, सासाराम और जहानाबाद शामिल है. इन सीटों पर 2019 में एनडीए की जीत हुई थी. वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts