‘NDA के साथ हम खुश हैं’, संतोष सुमन ने पिता के बयान को बताया उनकी निजी राय
बिहार में नई सरकार का विभाग का बंटवारा हो गया है और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री संतोष सुमन ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, निश्चित तौर पर उसको ठीक ढंग से निभाने का काम करेंगे. उन्होंने साफ कहा कि गठबंधन एनडीए के साथ है और वो पूरी तरह से संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो पद उन्हें दिया है, जो विभाग दिया है उसे वो पूरी तरह से खुश हैं और इस विभाग के लिए लगातार काम करेंगे।
एक और मंत्री पद की मांग को बताया निजी राय: उन्होंने अपने पिता के एक और मंत्री पद की मांग पर कहा कि वह उनकी (जीतन राम मांझी) निजी राय हो सकती है. किसी के कहने पर या खुद अपने हिसाब से उन्होंने यह बयान दे दिया था. वह चाहते हैं कि कार्यकर्ताओं का भला हो और इसे लेकर ही उन्होंने इस तरह की बात कही है, लेकिन कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है. वह एनडीए गठबंधन के साथ हैं और जो कुछ उन्हें मिला है, निश्चित तौर पर उस जिम्मेदारी का निर्वहन करने का काम करेंगे।
“ऐसी बातें होती रहती है सब बात हवा में है. कोई आधिकारिक बयान नहीं है और वर्तमान में जो सरकार बनी है उस सरकार के साथ हम हैं और बिहार को आगे बढ़ाना है” -संतोष सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम पार्टी
पीएम मोदी का देंगे साथ: संतोष सुमन ने साफ कहा कि बिहार का विकास करना है. नया विभाग मिला है और विभाग को पहले वो देखेंगे उसके बाद अपना काम शुरू करेंगे. बिहार में एनडीए गठबंधन में कहीं से कोई दिक्कत नहीं है. वो शुरू से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रहे हैं और आगे भी नरेंद्र मोदी के साथ ही रहने का काम करेंगे. देश के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पार्टी है और आगे भी उन्ही के हिसाब से काम करेंगे।
संतोष सुमन को मिला है दो विभागः दरअसल नीतीश कुमार ने संतोष सुमन को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अलावा ग्रामीण कार्य विभाग भी दिया है, ताकि जीतन राम मांझी और उनके बेटे को खुश किया जा सके. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली योजना का काम ग्रामीण कार्य विभाग के तहत ही आता है. ऐसे में नीतीश कुमार ने संतोष सुमन को अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट की बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिससे संतोष सुमन खुश हैं और अपनी जिम्मेदारी बाखुबी निभाने की बात कही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.