‘हम साजिश के शिकार होने वाले नहीं.. कलेजा पर चढ़कर करते हैं राजनीति’ I.N.D.I.A में नीतीश के खिलाफ षडयंत्र पर जेडीयू ने चेताया

GridArt 20231216 232607160

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा के बीच जेडीयू के मंत्रियों ने आरोप लगाया कि गठबंधन के भीतर नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची जा रही है और मीडिया में सोची समझी साजिश के तहत नीतीश कुमार के खिलाफ तरह-तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। नीतीश के खिलाफ साजिश रचने के बात को लेकर जेडीयू ने ऐसे लोगों को सख्त लहजे में चेता दिया है। जेडीयू ने कहा है कि हम कलेजा पर चढ़कर राजनीति करते हैं किसी साजिश का शिकार नहीं होने वाले हैं।

दरअसल, बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर राजी हो गई है और इंडी एलायंस की अगली बैठक में इसपर प्रस्ताव पास हो जाएगा। इसी बीच जेडीयू के दो मंत्रियों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और मीडिया में जानबूझकर नीतीश कुमार को लेकर बाते फैलाई जा रही हैं।

नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री रत्नेश सदा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गठबंधन के भीतर साजिश की बात कही है हालांकि मंत्रियों ने यह खुलासा नहीं किया है आखिर साजिश कौन रच रहा है। सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश के सवाल पर जेडीयू ने ऐसे लोगों को चेताया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि जेडीयू कलेजा पर चढ़कर राजनीति करती है, हम किसी की साजिश के शिकार होने वाले नहीं हैं।

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश करने वाला कौन है। हमरी बुद्धि से तो हमारे विरोधी भी त्रस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू 45 विधायकों की पार्टी है और पूरी राजनीति हमारे इर्द गिर्द घूमती रहती है। नीरज ने कहा कि बिहार के अंदर सभी सहयोगी मिलकर सरकार चला रहे हैं और किसी तरह का कोई अंतर्विरोध नहीं है। सभी विषयों पर हम एकसाथ खड़ें है और एक ही विषय है कि 2024 में मोदी सरकार को हटना है।

जब गठबंधन में एक-दूसरे पर किसी को भरोसा नहीं है तो ऐसी स्थिति में मोदी को कैसे हटाएंगे, इस सवाल पर नीरज ने कहा कि इस तरह की किसी तरफ का फैसला घटक दलों की बैठक में होगा। नीतीश कुमार ने कभी कोई आवेदन नहीं दिया है कि उन्हें संयोजक या कुछ और बनना है, वे तो बार बार कहते रहे हैं कि उनकी कोई ईच्छा नहीं है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts