‘चिराग जी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं हम’, LJPR में टूट पर बोलीं वीणा देवी- अफवाह फैला रहा है RJD

GridArt 20240831 180533486

आरजेडी के दावे के बाद बिहार की सियासी गलियारों में पिछले कई दिनों से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की अटकलें लगाई जा रही है. चर्चा है कि उनके तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. इस बीच वैशाली से सांसद वीणा देवी ने ऐसी किसी भी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।

‘चिराग के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं हम’: वैशाली से एलजेपीआर सांसद वीणा देवी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरजेडी भ्रम फैला रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है. हम सभी सांसद अपने नेता चिराग पासवान के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब हमलोग पहले से एनडीए का हिस्सा हैं तो फिर बीजेपी में शामिल होने की बात कहां से आ गई?

“ये आरजेडी वाले भ्रम फैला रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. कहीं कोई नहीं जा रहा है. चट्टान की तरह हमलोग राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी के साथ खड़े हैं. हमलोग एनडीए के साथ जब पहले से हैं तो फिर बीजेपी में शामिल होने की बात कहां से आ गई? कोई खेला जैसी बात नहीं, एक बार फिर विपक्ष के मंसूबे पर पानी फिर जाएगा.”- वीणा देवी, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

आरजेडी के दावे पर भड़कीं वीणी देवी: आरजेडी के दावे पर वीणा देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी वाले अफवाह फैलाकर पार्टी नेताओं में मतभेद कराना चाहते हैं लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद अपने नेता के साथ हैं, उनके विजन को आगे बढ़ाने के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. आरजेडी को अपने जंगलराज को याद करना चाहिए।

पारस पर क्या बोलीं चिराग की सांसद?: वीणा देवी ने पशुपति पारस की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कहा कि सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं. बिहार के विकास को लेकर नेता आपस में मिलते-जुलते रहते हैं. इस पर मुझे ज्यादा कुछ नहीं बोलना है. कहीं कोई पार्टी छोड़कर जाने वाले नहीं हैं।

एलजेपीआर के 5 लोकसभा सांसद: आपको बताएं कि एनडीए में सीट बंटवारे के तहत एलजेपीआर ने लोकसभा चुनाव 2024 में 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. शत प्रतिशत परिणाम के साथ सभी सीटों पर जीत मिली थी. हाजीपुर से खुद चिराग पासवान जीते थे. जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती को जीत मिली. वैशाली से वीणा देवी जीतीं, जबकि समस्तीपुर से शांभवी चौधरी चुनाव जीतीं. वहीं, खगड़िया से राजेश वर्मा ने जीत हासिल की. याद दिलाएं कि पिछली बार जब लोजपा में टूट हुई थी, तब पाला बदलने वाले 5 सांसदों में वीणा देवी भी शामिल थीं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts