‘खिलाड़ी तो हमलोग हैं.. हम ही खेला करेंगे’ मंत्री सुमित सिंह का दावा- बैठक में पहुंच रहे हैं चारों मिसिंग विधायक

GridArt 20240211 185855688

जेडीयू की विधायक दल की बैठक में चार विधायकों के शामिल नहीं होने के बाद नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बड़े सियासी उलटफेर की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि लालू और तेजस्वी जिस खेल की बात कर रहे थे वे उसमें सफल होते दिख रहे हैं हालांकि नीतीश सरकार में मंत्री बने सुमित सिंह ने दावा किया है कि जो चार विधायक बैठक में नहीं पहुंचे हैं वे भी पहुंच जाएंगे।

दरअसल, निर्दलीय विधायक से मंत्री बने सुमित सिंह जेडीयू विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे थे। बैठक में शामिल होने के थोड़ी देर बाद ही वे बाहर निकल गए। बैठक से बाहर आने के बाद उन्होंने दावा किया कि जो चार विधायक बैठक में नहीं पहुंचे हैं उनसे बात हो गई है वे आ रहे हैं।

सुमित सिंह ने बड़े खेल से इनकार करते हुए कहा कि सभी विधायक रास्ते में हैं और बैठक में पहुंच रहे हैं। कोई खेला नहीं होने जा रहा है, हमलोग पहले ही कह चुके हैं कि खिलाड़ी तो हमलोग है, हम ही खेला करेंगे। विधायकों का मोबाइल बंद होने के सवाल पर सुमित सिंह ने कहा कि किसी विधायक का मोबाइल बंद नहीं है, उनके दूसरे नंबर पर सभी से बात हुई है और वे लोग आ रहे हैं।

बता दें कि मंत्री विजय चौधरी के आवास पर चल रही विधायक दल की बैठक में जेडीयू के चार विधायक नहीं पहुंचे हैं। चारों विधायकों के मोबाइल बंद हो गए हैं। शेखपुरा के बरबीघा से जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार, जेडीयू विधायक बीमा भारती, विधायक दिलीप राय और जेडीयू विधायक डॉ. संजीव बैठक में नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट में बड़े खेल की संभावना प्रबल हो गई है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.