‘हम विकास के साथ हैं’..सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद रूपौली विधायक शंकर सिंह का बड़ा बयान

GridArt 20240721 232255904

जेडीयू और आरजेडी उम्मीदवारों को रुपौली में मात देकर विधायक बने शंकर सिंह ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक ने नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि 2005 के बाद बिहार में बहुत विकास हुआ है.

‘हम विकास के साथ हैं’: निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की. दोनों के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक मुलाकात चली और इस दौरान बिहार की ताजा राजनैतिक स्थिति सहित रुपौली से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई. सीएम से मुलाकात कर बाहर निकले शंकर सिंह ने कहा कि “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है और हम भी विकास के साथ हैं.”

“2005 से पहले बिहार में अपराध बहुत अधिक था 2005 के बाद अपराध में कमी आई है . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण अपराध में तो कमी आई ही है, विकास भी हुआ है . इसे कोई झुठला नहीं सकता है और हम विकास के साथ हैं .22 जुलाई को हम शपथ लेंगे और उसके बाद फिर विचार विमर्श कर आगे फैसला लेंगे लेकिन विकास के मुद्दे पर हम नीतीश कुमार के साथ हैं.” शंकर सिंह, नवनिर्वाचित विधायक, रुपौली

विधानसभा उपचुनाव में मारी बाजीः शंकर सिंह ने 10 जुलाई को हुए रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. शंकर सिंह ने जेडीयू कैंडिडेट कलाधर मंडल को 8 हजार से भी ज्यादा मतों से मात दी थी. इस उपचुनाव में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़नेवाली बीमा भारती तीसरे स्थान पर रही थीं.

बीमा भारती के इस्तीफे के कारण हुआ उपचुनावः बता दें कि रुपौली से विधायक रहीं बीमा भारती के इस्तीफे के कारण रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. दरअसल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीमा भारती ने जेडीयू के टिकट पर रूपौली से जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने जेडीयू और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद बीमा भारती ने आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, हालांकि वो तीसरे नंबर पर रहीं.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts