Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वी केयर संस्था ने नई टीम की घोषणा की, आगामी कार्यों को लेकर चर्चा

ByKumar Aditya

अप्रैल 28, 2025
IMG 20250428 WA0056 scaled

मुख्य बिंदु (Highlights):

  • वी केयर संस्था ने माणिक सरकार कार्यालय में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बैठक आयोजित की।
  • चुनाव पर्यवेक्षक साक्षी और संस्थापक सदस्य यश, मनीष चौबे, नितेश पांडेय की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ।
  • नई टीम की घोषणा:
    • संरक्षक: गौतम चौबे
    • अध्यक्ष: रवि बसाक
    • सचिव: मनोज कुमार
    • कोषाध्यक्ष: अरिजीत घोष
    • उपाध्यक्ष: गोल्डन सिंह, लव मिश्रा
    • सह सचिव: आयुष कुमार
    • संयोजक: अभिषेक गोस्वामी
    • प्रवक्ता: जिशान ख़ान
    • सोशल मीडिया प्रमुख: विनीत राय
    • समन्वयक: सोहन सोलंकी, नितेश साह
  • संस्थापक नितेश चौबे ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और आगामी कार्य योजनाओं पर सुझाव साझा किए।
  • इस अवसर पर कुश, रीशांत, प्रियवर, डॉ. सीता भगत, असित, सौम्या, सोनल, रिया सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

भागलपुर : माणिक सरकार स्थित कार्यालय में वी केयर संस्था ने आज आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सदस्यों की बैठक आयोजित कर नई टीम की घोषणा की। चुनाव पर्यवेक्षक साक्षी तथा संस्थापक सदस्य यश, मनीष चौबे और नितेश पांडेय की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

घोषित नई टीम में संरक्षक के रूप में गौतम चौबे, अध्यक्ष के रूप में रवि बसाक, सचिव के रूप में मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष के रूप में अरिजीत घोष को चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर गोल्डन सिंह और लव मिश्रा, सह सचिव पद पर आयुष कुमार, संयोजक के रूप में अभिषेक गोस्वामी, प्रवक्ता के रूप में जिशान ख़ान, सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में विनीत राय और समन्वयक के तौर पर सोहन सोलंकी तथा नितेश साह को जिम्मेदारी सौंपी गई।

संस्थापक नितेश चौबे ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और संस्था के भविष्य के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक सुझाव भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्य कुश, रीशांत, प्रियवर, डॉ. सीता भगत, असित, सौम्या, सोनल, रिया सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *