वी केयर संस्था ने सैंडिस कंपाउंड में चलाया मेगा वृक्षारोपण अभियान

PhotoCollage 20240721 223412643PhotoCollage 20240721 223412643

वी केयर संस्था द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड परिसर में रविवार को मेगा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें गुलमोहर, आँवला, जामुन, अशोक आदि के सैकड़ों पेड़ लगाए गए।

IMG 20240721 WA0001 scaledIMG 20240721 WA0001 scaled

वी केयर संस्था के अध्यक्ष नीतेश चौबे ने शहरवासीयों से कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करने कि अपील की। इस मौक़े पर सचिव नीतेश पांडेय, उपाध्यक्ष कुश मिश्रा, संरक्षक मनोज कुमार, सीता भगत, संयोजक रिशान्त, समुजूल, हरिओम, सतीश, नीतेश साह आदि सदस्य मौजूद थे ।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp