भागलपुर में वी केयर संस्था द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदो के बीच तीन दिवसीय कंबल वितरण कार्यक्रम के दूसरे दिन गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित कर की गई।
वी केयर संस्था के संस्थापक नितेश चौबे ने बताया कि सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों घंटाघर, सदर हॉस्पिटल, भीखनपुर, इशाकचक, मिरजानहाट, अलीगंज, मोजाहिदपुर, भागलपुर स्टेशन परिसर आदि जगहों पर देर रात्रि ठंड से बचाव के लिए असहाय लोगो को कंबल दिया गया।
एक जनवरी तक रोजाना रात्रि शहर के विभिन्न इलाकों में संस्था द्वारा कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे।इस मौके पर संस्थापक कुश, यश, संरक्षक गौतम, अध्यक्ष रिशांत, सचिव रवि बसाक, नितेश पांडे, संयोजक अरिजीत, अभिषेक गोस्वामी, प्रीति, प्रज्ञा, अंकित, राजेश, संदीप, अभिषेक मिश्रा, यासिर, शुभम,नितेश साह, यारिक आदि सदस्य मौजूद थे।