वी केयर संस्था द्वारा ठंड से बचाव के लिए भागलपुर में किया गया कंबल वितरण

PhotoCollage 20231230 175912619PhotoCollage 20231230 175912619

भागलपुर में वी केयर संस्था द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदो के बीच शुक्रवार देर रात्रि से तीन दिवसीय कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित कर की गई।

वी केयर संस्था के संस्थापक नितेश चौबे ने बताया कि सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों बूढ़ानाथ, नयाबाजार, सराय, कोतवाली, मंदरोजा, तातारपुर, नाथनगर, भागलपुर स्टेशन चौक आदि जगहों पर देर रात्रि ठंड से बचाव के लिए असहाय लोगो को कंबल दिया गया। एक जनवरी तक रोजाना रात्रि शहर के विभिन्न इलाकों में संस्था द्वारा कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे।

इस मौके पर संस्थापक यश, संरक्षक गौतम, अध्यक्ष रिशांत, सचिव रवि बसाक, कोषाध्यक्ष पल्लवी पांडे, संयोजक अरिजीत, अभिषेक गोस्वामी, गोल्डन सिंह, अंकित, राजेश, संदीप, अभिषेक मिश्रा, यासिर, शुभम, नितेश साह, ज्ञानेंद्र, यारिक आदि सदस्य मौजूद थे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp