वी केयर संस्था द्वारा भागलपुर माणिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, त्रिमूर्ति चौक, मुंदीचक, घंटाघर चौक सहित शहर के विभिन्न इलाकों में सभी जरूरतमंदों रिक्शा चालकों, रेहड़ी दुकानदारों के साथ ही सभी फुटकर विक्रेताओं के बीच शुक्रवार धनतेरस के दिन दीप, तेल, फुलझड़ी, मिठाई इत्यादि का वितरण किया गया.
इस मुहिम में संस्थापक नितेश चौबे,कुश मिश्रा, अध्यक्ष रिशांत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सोहन सोलंकी, यश चौधरी, सचिव रवि बसाक, अभिषेक, अरिजित, आयुष, सतीश, विनीत, सचिन, प्रियवर, प्रियांशु, उज्वल, आकाश आदि मौजूद थें।