स्वर्गीय शीला दुबे के स्नेहपूर्ण स्मृति में वी केयर संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

PhotoCollage 20240324 185912211PhotoCollage 20240324 185912211

वी केयर संस्था द्वारा रविवार को अभिवावक स्वर्गीय शीला दुबे के स्नेहपूर्ण स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया।

IMG 20240324 WA0009IMG 20240324 WA0009

जिसमें 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अभियान में रवींद्र चौबे, सुजीत झा, मनोज, कुश, नीतेश, रिशान्त, गोल्डन, अरिजीत, विनीत, गौतम, साक्षी, राजीव, गौरव, आयुष, आनंद आदि ने हिस्सा लिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp